बगहा, दिसम्बर 10 -- लौरिया, एक संवाददाता। लौरिया से डेढ़ किलोमीटर आगे चनपटिया मार्ग में पैदल जा रही महिला से बाइक सवार 2 लुटेरों ने 50 हजार रुपया और गले से चेन छीन ले गए। वहीं छीनने के बाद भाग रहे लुटेरे सामने से आ रही स्कूल बस से टकराकर गिर गए। राहगीर जबतक उन्हें पकड़ पाते, तबतक दोनों बाइक छोड़कर सड़क के किनारे खेतों में लगे गन्ना के खेत में घुसकर भाग गए। हालांकि राहगीर और स्कूल बस का चालक आदि खेतों में लुटेरे की बहुत खोजबीन की, लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे। इधर लौरिया पुलिस बाइक को जप्तकर कर थाना ले गई है और चोरों की तलाश कर रही है। विदित हो कि बेलवा लखनपुर पंचायत के लखनपुर गांव के सिकंदर साह की पत्नी उर्मिला देवी अपनी मां के बुलाने पर नरकटियागंज के हरदीया चौक पर अपने पांच वर्ष के पुत्र के साथ गई हुई थी ।इधर गौनाहा थानाक्षेत्र के हरकटव...