बुलंदशहर, जुलाई 13 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में घर से सामान लेने जा बाजार जा रही एक महिला से दूसरी महिला टकरा गई। विरोध करने पर आरोपी महिला ने पीड़िता को चांटा मार दिया। आरोपी महिला के पति और जेठ ने गाली-गलौज की और उसके देख लेने की धमकी दी। नगर कोतवाली के लाल तालाब निवासी तुलसी पत्नी विजय सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 जुलाई को बाजार से सामान लेने जा रही थी। तभी लोधी वाली गली निवासी प्रिया उससे टकरा गई। विरोध करने पर प्रिया ने उसे चांटा मार दिय। उसके साथ चल रही पति अमन और जेठ रोहित ने गाली-गलौज की और भुगत लेने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...