नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- भारत में फिटनेस और टेक्नोलॉजी को जोड़ने के लिए साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung एक अनोखा कदम उठा रहा है। कंपनी ने अपने वॉक-अ-थॉन इंडिया कैंपेन का चौथा एडिशन अनाउंस किया है। इस चैलेंज का मकसद लोगों को रोजाना पैदल चलने के लिए इंस्पायर करना है और बदले में उन्हें गिफ्ट्स देना है। खास बात यह है कि इस कॉम्पिटीशन के आखिर में कुछ पार्टिसिपेंट्स को फ्री में Galaxy Watch 8 जैसे प्रीमियम स्मार्टवॉच जीतने का मौका मिलेगा। नया स्टेप्स चैलेंज 29 सितंबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा। कुल 30 दिनों के दौरान पार्टिसिपेंट्स को कम से कम 2 लाख कदम पूरे करने होंगे। हर पार्टिसिपेंट को Samsung Health ऐप पर रजिस्टर होना होगा, जहां उनके स्टेप्स काउंट होंगे। ऐप में मिलने वाले रियल-टाइम लीडरबोर्ड के जरिए यूजर अपनी परफॉर्मेंस की तुलना द...