इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा। पर्यावरण छात्र संसद के आहवान पर सप्ताह में एक दिन वाहन छोड़कर पैदल कार्यालय जाने के क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी पैदल ही अपने कार्यालय पहुंचे। इस कार्य में समाजसेवी भी शामिल रहे। डीएम आवास से अटल चौक होते हुए यह पैदल मार्च विकास भवन और कलेक्ट्रेट पहुंचा। पैदल मार्च के शुभारंभ पर पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक कैलाश यादव , संजय सक्सेना व माधवेंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। छात्र संसद के प्रस्ताव की जानकारी दी। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि छात्र संसद की यह प्रक्रिया शानदार है । इससे शरीर न केवल स्वस्थ रहता है बल्कि ईंधन की भी बचत होती है और पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईंधन की बच...