जौनपुर, दिसम्बर 19 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 56 स्थित ढेमा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह ई-रिक्शा के धक्के से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी 52 वर्षीय उमाशंकर घर से पैदल कहीं घुमने के लिए निकले थे। घर से अभी कुछ ही दूर उक्त स्थल पर पहुंचे थे कि सिंगरामऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। जिससे उमाशंकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चालक रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्जकर चाल...