अयोध्या, मार्च 19 -- अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में सुबह पैदल घूमने निकला एक बुजुर्ग सड़क हादसे में घायल हो गया। बेटे ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के टकसाल,दूधमण्डी,सिन्धी धर्मशाला के सामने रहने वाले अंकित जायसवाल का कहना है कि रोज की तरह उसके पिता प्रेम प्रकाश (65) टहलने निकले थे। सुबह लगभग छह बजे महिला थाना के निकट पराग बूथ के सामने दो पहिया वाहन के चालक ने उनको टक्कर मार घायल कर दिया। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद लखनऊ के एक निजी संस्थान में इलाज चल रहा है। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...