मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- गलशहीद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने पैदल घर जा रहे दिव्यांग वेटर को टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांग की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थाना कटघर क्षेत्र के डबल फाटक सीतापुरी निवासी हीरा लाल (33) दिव्यांग था। बड़े भाई प्रमोद ने बताया कि हीरा लाल लवीना रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी करता था और प्रतिदिन पैदल ही आया-जाया करता था। बीते रविवार की रात दिव्यांग हीरा रेस्टोरेंट से ड्यूटी करके अपने घर जा रहा था। जब वह टांड बस अड्डे के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में हीरा लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।...