सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पैदल गश्त बढ़ा कर अपराध रोकना व अपराधियों के हौसलों को पस्त करना सभी की जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आगामी त्योहारों को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सक्रिय रहें। ये बातें पुलिस लाइंस सभागार में मंगलवार की देर शाम मातहतों संग बैठक में एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने कहीं। उन्होंने इससे पहले सैनिक सम्मलेन की। पूर्व सैनिक सम्मलेन में उठे समस्याओं के समाधान के बारे में प्रतिसार निरीक्षक ने बताया। एसपी ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आदेशित किया। एसपी ने आगामी त्योहार दुर्गा पूजा/दशहरा के दृष्टिगत व जनपद में कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की समीक्षा की। चोरी, ड्रोन संबंधी अफवाहों व अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत शहर व ग्र...