बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। पुलिस टीम ने एएसपी श्यामाकांत, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महिला थाने के साथ पुलिस बल ने शहर का भ्रमण किया। पुलिस अधिकारियों की टीम ने शहर में शारदीय नवरात्रि पर्व एवं मिशन शक्ति अभियान पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थान पर पैदल गस्त किया। फौव्वारा तिराहा से कंपनी बाग तक पैदल गस्त व सघन चेकिंग किया। अनधिकृत रूप से सड़क जाम किए हुए बाइक, गाड़ियों, फल व सब्जी के ठेलों को हटाया गया। पुलिस टीम ने सड़क जाम नहीं करने की चेतावनी दी। पुलिस टीम ने बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं व लड़कियों से बातचीत कर सुरक्षा का एहसास दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...