ललितपुर, दिसम्बर 15 -- बानपुर। पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक ने थाना बानपुर के मुख्य बाजार में नवनिर्मित कस्बा पुलिस चौकी का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने गश्त करते लोगों से बातचीत की और नियम कानून के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक ने कहा कि थाना बानपुर में पूर्व मे दो चौकियां थी। यहां की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए थाना बानपुर के कस्बावासियों की मांग पर पुलिस चौकी बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। स्वीकृति मिलने के उपरांत कस्बा में पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया। चौकी बनने से कस्बा के लोगों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा। लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध करने वाला किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों ...