बेगुसराय, जनवरी 29 -- बरौनी। प्रयागराज कुम्भ स्नान को लेकर यात्रियों की भीड़ बढ़ने से बरौनी जंक्शन के पैदल उपरी पुल, प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ प्लेटफॉर्मों व ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। यात्रियों के सामान्य आवागमन के लिए रेल सुरक्षा बल व पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त रेलकर्मियों की भी तैनाती की गयी है। लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्की न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ने की व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...