कोडरमा, अगस्त 18 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया के राजगढ़िया रोड में रविवार को दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गई। चोरी हुई बाइक विद्या पुरी निवासी रोहित कुमार की थी, जो यहां पैथोलॉजी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन बजे एक युवक उनकी बाइक चोरी कर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी आसानी से बाइक लेकर भागते नजर आ रहा है। मामले की सूचना पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...