संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में आने वाले भोले-भाले मरीजों को हर स्तर से परेशान होना पड़ रहा है। कभी एक्सरे के लिए तो कभी ब्लड जांच के लिए। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को सबसे अधिक ब्लड जांच के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बीते 15 दिनों से अस्पताल में यह जांच नहीं हो पा रही है। जिम्मेदारों द्वारा मरीजों को सही जांच की जानकारी नहीं दी जा रही है। जिससे वे काफी परेशान होते हैं। वैसे तो अस्पताल में इन दिनों दिन प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या घटती जा रही है। वही ब्लड जांच कराने के लिए पैथोलॉजी में पहुंचे मरीजों को कौन-कौन सी जांच हो पा रही है और कौन सी जांच नही हो पा रही है इसके बारे में मरीजों को इस विभाग के जिम्मेदार नहीं बता रहे हैं। जांच न होने की जानकारी मरीज को तब हो पा...