मेरठ, दिसम्बर 5 -- कंकरखेड़ा में गुरुवार सुबह हाईवे स्थित एक कांप्लेक्स में बने पैथोलॉजी लैब के स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद भगदड़ मच गई।‌ आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। फायरब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जल गया। वेल्डिंग की चिंगारी और शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिफेंस एनक्लेव के पास श्रीराम कांप्लेक्स है। प्रथम मंजिल पर पैथोलॉजी लैब का ऑफिस है और पीछे की ओर स्टोर रूम बना है। गुरुवार सुबह करीब 10:15 बजे पैथोलॉजी लैब के स्टोर रूम में आग लग गई। कांप्लेक्स में धुआं भरने लगा। इस दैरान भगदड़ मच गई। लोग कांप्लेक्स से बाहर भागे। चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायरब्रिगेड के अफसरों से संपर्क कि...