लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ। चरक डायग्नोस्टिक सेंटर में चोरी की दवाओं के साथ सीटी टेक्निशियन को पकड़कर कर्मचारियों ने चौक पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित के पास से 16 हजार रुपए कीमत की दवाएं बरामद हुई हैं। उन्नाव के बांगरमऊ निवासी अमित कुमार वर्मा चौक स्थित चरक डायग्नोस्टिक सेंटर में सीटी टेक्निशियन के पद पर कार्यरत थे। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक डायग्नोस्टिक सेंटर के सुपरवाइजर शुभम त्रिवेदी के मुताबिक शनिवार को सीटी कंसोल एरिया में तलाशी के दौरान सीटी टेक्निशियन अमित कुमार वर्मा के पास से सीटी स्कैन की जांच में प्रयोग होने वाली चोरी की दवाएं बरामद हुई हैं। जिनकी कीमत 16 हजार रुपए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपित अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सड़क पार कर रहे ड्राइवर की हादसे में मौत सरोजनीनगर। नादरगंज में शुक्रवार को ट्रक खड़ी ...