मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरुसंडी गांव में शुक्रवार की सुबह पैथोलॉजी बोर्ड के एंगल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। वह घर से सुबह पालतू कुत्ता को टहलाने के लिए निकली थीं। करंट से पालतू कुत्ते की भी जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुसंडी गांव निवासी 37 वर्षीय बेबी गुप्ता पत्नी श्याम सूरज गुप्ता प्रतिदिन की तरह सुबह लगभग साढ़े चार बजे घर से पालतू कुत्ता को टहलाने के लिए निकली थीं। कुत्ता जंजीर में बंधा हुआ था। पति श्याम सूरज ने बताया कि पत्नी बेबी जैसे ही कुत्ते को लेकर घर से कुछ दूर सड़क किनारे पहुंची। तभी जंजीर से बंधा कुत्ता सड़क किनारे एंगल में लगे पैथोलॉजी बोर्ड के पास पहुंच गया। जंजीर बोर्ड के एंगल में फंस गया। बोर्ड के एंगल में प्रवाहित क...