सिद्धार्थ, अप्रैल 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में कूटरचित शपथ पत्र पर छह पैथोलॉजी सेंटर पंजीकृत शीर्षक से 14 अप्रैल के अंक में प्रकाशित खबर पर बड़ा एक्शन हुआ है। सीएमओ ने पैथोलॉजी फर्जीवाड़ा खेल के दोषी नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व पटल सहायक संजय कुमार वर्मा को नैदानिक स्थापना से कार्यमुक्त कर दिया है। यह एक्शन डीएम की सख्ती के बाद हुआ है। दोषियों के ऊपर कार्रवाई को लेकर लापरवाह बने सीएमओ को पहले डीएम ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। इसके बाद एक्शन हो सका है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल) में पंजीकरण को लेकर बड़ा गड़बड़झाला किया गया है। इस मामले पर हुई शिकायत के बाद सीएमओ ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर प्रकरण की जांच कराया। जांच में एमबीबीएस, एमडी पैथ डॉ. अजय कुमार द्विवेदी के कूटरचित...