प्रयागराज, मार्च 8 -- कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट की ओर से पैथोलॉजी जांच के लिए शुक्रवार को डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा ने किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉ. रितु सिन्हा ने पूजन हवन किया। डॉ. सिन्हा ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से शिक्षा के क्षेत्र परचम लहराने के बाद अब चिकित्सीय क्षेत्र में तेजी से काम किया जा रहा है। एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव ने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है। ट्रस्ट प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि पैथोलॉजी सेंटर केपी कम्युनिटी सेंटर के निकट है। वह प्रतिदिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक सेवा के लिए खुला रहेगा। इस अवसर पर निशिथ वर्मा, योगेंद्र श्रीवास्तव, गोपी कृष्ण ,श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, शुभेंदु श्रीवास्तव आदि उपिस्थत रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...