देवरिया, मई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में पैथालाजी के बिलिंग काउंटर पर मंगलवार को मरीजों की भीड़ लगी रही। मरीज व्यवस्था के बीच बिलिंग काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपना ब्लड सैंपल दे सके। वहीं परिसर में उपर लगे एलबेस्टस के तपने से लाइन में खड़े मरीज गर्मी से भी बेहाल नजर आए। मेडिकल कालेज के ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की भीड़ बढ़ गई। मेडिसिन, हड्डी, नाक,कान, गला व सर्जरी विभाग में मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। मरीज सुबह रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची कटाने के बाद चिकित्सक कक्ष के सामने अपने को दिखाने के लिए लाइन मे खड़े रहे, घंटे भर से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद वह अपने आप को चिकित्सकों से दिखा सके। चिकित्सकों से दिखाने के बाद जिन मरीजों को चिकित्सकों ने जांच कराने के लिए लिखा वह पैथालाजी के बिलिं...