कटिहार, जून 17 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर कालीबाड़ी स्थित राजहाता में पुलिस ने फंदे से लटकते हुए एक युवक गोपाल कुमार झा की लाश बरामद की है। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है । मालूम हो कि पैथोलॉजी सेंटर में काम करता था। उनका अपना भी जांच घर था। वह खाना खाने के बाद सो गया था।सुबह में घर के अंदर फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इससे पहले ही परिजन दरवाजा खोल चुके थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया ...