शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- = पैथोलॉजिस्ट से इलाज करने के नाम पर, तांत्रिको ने ठग लिए 19 लाख रूपये = पुवायां सीएचसी पर तैनात कर्मी के बेटे के इलाज के नाम पर लिए रूपये = तांत्रिको ने रूपये भी लिए और बेटे की जान चली गई शाहजहांपुर संवाददाता स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारी के बेटे का इलाज करने के नाम पर कुछ तांत्रिकों ने हवन पूजन करने के नाम पर धीरे-धीरे साढ़े 19 लाख रुपए ले लिए जब इलाज भी नहीं हुआ और कर्मचारियों को लगाकर उसके साथ खेल हो चुका है। इसके बाद उसने पुलिस की शरण ली है। और तांत्रिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है। पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रमेश चंद्र पैथोलॉजिस्ट पद पर तैनात है। उनके बड़े बेटे की तबियत खराब रहती है।इसके इलाज के लिए कई अस्पताल और धार्मिक स्थलों पर भी जा चुके हैं।एक धार्मिक स्थल पर उनकी ...