अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ओहद रेजीडेंसी में पैथोलॉजिस्ट के फ्लैट से चोर लाखों के जेवरात पार कर ले गए। उनकी पत्नी परिवार संग अपने गांव आजमगढ़ गई थीं। उन्होंने नौकरानी पर संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। ओहद रेजीडेंसी स्थित प्लैट नंबर 303 निवासी डा.मोहम्मद वासिफ दिल्ली के एक अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट हैं। यहां उनकी पत्नी इरम सिद्दीकी बेटी के साथ रहती हैं। बीते 16 नवंबर को वह बेटी के साथ पैतृक गांव आजमगढ़ चली गई। वहां से वापस लौटी तो फ्लैट के ताले टूटे देख दंग रह गईं। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी के ताले टूटे थे। चोर अलमारी में रखे सोने की आठ चूड़ियां, दो कुंडल, दो कंगन, दो अंगूठी आदि जेवर पार कर ले गए। आरोप है कि घर पर सिर्फ नौकरानी ही आती थी। चोरी का संदेह जताते हुए उन्होंने नौकरानी...