रामपुर, मई 10 -- गर्मी के तेवर बढ़ते ही लोगों में तरह-तरह की बीमारियां पनपने लगी हैं। जिसमें इन दिनों लोगों को बुखार के साथ ही पेट दर्द भी परेशान करने लगा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की अधिक संख्या बढ़ने से पैथोलाजी लैब पर जांच का दबाव भी पहले से बढ़ गया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को 1219 लोगों ने पंजीकरण कराया था। इनमें बुखार, खांसी, पेट दर्द, उल्टी, दस्त और आंखों से जुड़ी समस्याओं के मरीज अधिक थे। डाक्टरों ने सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की खून की जांच कराई। पैथोलाजी लैब में 90 से अधिक लोगों ने खून की जांच के लिए सैंपल दिया। इसी प्रकार से हर रोज ओपीडी में भीड़ उमड़ती है। जिस पर पैथोलाजी लैब में जांच का दबाव पहले से बढ़ गया है। पैथोलाजी लैब में जांच कराने के लिए मरीजों को दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ता है ...