वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी। लंका स्थित लाल पैथ लैब में कार्यरत शिवेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर प्रशांत गिरि नामक व्यक्ति के खिलाफ 50 हजार रुपये रंगदारी में केस दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्टाफ कॉलोनी निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह का आरोप है कि पिछले 30 दिनों में आरोपी लंका इलाके में मिलकर लगातार रंगदारी मांग रहा था। एक दो बार शिवेंद्र ने पैसा दिया भी है। आरोप है कि इसके बाद भी फोन करके रुपये की मांग कर रहा है। शिवेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए गया था। अस्पताल की कैंटीन में बैठकर जलपान कर रहा था। इस दौरान आरोपी पहुंचा और गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...