बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मंदिर रोड स्थित स्वास्तिक पैथॉलीजी लैब पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगा है। जिसको लेकर मरीज के परिजनों सहित अन्य लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। जहाजपुर गांव निवासी और भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि उनके बेटे सनी को तीन दिन से बुखार हो रहा था। शनिवार को निजी चिकित्सक से परामर्श लिया। जिसमें चकित्सक ने उनको खून जांच कराने के लिए सलाह दी। इसके बाद उन्होंने एक दिसंबर को मंदिर मार्ग स्थित स्वास्तिक डायग्नोस्टिक सेंटर लैब में सनी की खून की जांच कराई। जहां की रिपोर्ट मरीज के अनुसार नहीं आई। रिपोर्ट के अनुसार सभी चिकित्सकों ने उपचार करने से मना करते हुए अच्छे चिकित्सक के पास ले जाने की सलाह दी। साथ ही हालत गंभीर बताई। जिसके ...