सिद्धार्थ, अप्रैल 15 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम स्वास्थ्य विभाग में मिलीभगत का बड़ा गड़बड़झाला है। जनपद में कूटरचित शपथ पत्र पर संचालित छह पैथालॉजी बिना पैथालॉजिस्ट के संचालित हो रहा है। जांच टीम ने इस फर्जीवाड़ा खेल में नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी, पटल सहायक के साथ पैथालॉजी प्रबंधक को दोषी माना है। इसमें जांच टीम ने पैथालॉजी को सील करते हुए प्रबंधक पर नियमानुसार कार्रवाई की संस्तुति की है, बावजूद आख्या मिलने के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं को सकी। पैथालॉजी प्रबंधकों पर विभाग की यह नरमी कई सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल, बस्ती जनपद के बड़ेवन निवासी राहुल सिंह की शिकायत व शपथ पत्र पर हुई जांच में स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय जांच टीम ने कई लोगों को दोषी माना है। कूटरचित शपथ पत्र पर पैथालॉजी सेंटर पंजीकृत करने के मामले में नैदानिक स्थाप...