बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में पैथालॉजी का साफ्टवेयर अपडेट किया गया है। नया साफ्टवेयर होने की वजह से कुछ दिक्कतें आ रही हैं। अब पैथालॉजी के कुछ कर्मचारी भी मनमानी कर रहे हैं। जिससे मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को जांचें समय से दे रहा है, लेकिन कर्मचारियों की मनमानी के चलते मरीजों को रिपोर्ट देर से मिल रही है। मौसम बदलाव होने के साथ ही लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। बच्चों में निमोनिया, बुखार तो बुजुर्गों में सांस की समस्या ज्यादा आ रही है। इससे मेडिकल कॉलेज में मरीजों की लाइन लग रही है। पर्चा काउंटर, दवा काउंटर, ओपीडी, पैथालॉजी जहां देखो वहां मरीजों की भीड़ जुटी रहती है। मंगलवार को पैथालॉजी में जबरदस्त भीड़ रही। यहां जांच कराने पहुंचे मोहम्मद उवैद ने बताया कि अंदर बैठे कर्म...