बांदा, अगस्त 29 -- बांदा। संवाददाता बारिश के बाद उसम भरी गर्मी ने लोगों का परेशान कर दिया है। जिला अस्पताल की पैथालॉजी में लगा एसी धड़ाम हो गया है। इससे मशीनें गर्मी में धधक रही हैं। लैब टेक्नीशियन ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दीं। लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिला अस्पताल की पैथालॉजी में बायोकेमेस्ट्री, सीबीसी की जांच को दो-दो और शुगर की जांच को एक मशीन लगी है। गुरुवार दोपहर पैथालॉजी में लगा एसी धड़ाम हो गया। इससे गर्मी में मशीनें गर्म हो रही हैं, जिससे मरीजों की समय से जांचें नहीं हो पा रही हैं। बार-बार मशीन गर्म होकर बंद हो जाती हैं। इससे मशीन में लगी जांचें प्रभावित हो जाती हैं। इतना ही नही गर्मी के कारण जांच रिपोर्ट की रीडिंग भी गड़बड़ हो जाती है। कर्मचारियों ने बताया कि एसी पुराना है। हर बार उसकी मरम्मत करवा दी जाती है। अभी मई में एसी खराब...