बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बजट से जिला पुरुष अस्पताल में पैथलाजी लैब की बिल्डिंग तैयार की जा रही है। पिछले डेढ़ वर्ष से बन रही बिल्डिंग अभी तक पूरी नहीं बन सकी है इसीलिए हैंडोवर नहीं हो सकी है। शीशा खिड़कियों पर नहीं लगे हैं तो कहीं दीवारें अभी से सीलन मां रही हैं। इस तरह की एक नहीं कई दिक्कतें हैं इसके बाद भी अधिकारियों ने छुटपुट समस्याएं बताईं और पूर्ण कर हैंडोवर करने को कहा है। शुक्रवार को सीडीओ केशव कुमार के निर्देशन पर गठित कमेटी ने जिला पुरूष अस्पताल पहुंचकर निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया है। यहां सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा, सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह और कार्यदायी संस्था सीएलडीएस यूपी के अधिकारी पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एक्सीईएन प्रतिनिधि, सिंचाई विभाग से एक्सीईएन प्रतिनिधि सहित अधिकारी शामिल रहे। अध...