अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की पैतृक सम्पत्ति का विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अभिनेता अपनी माताजी के साथ कलेक्ट्रेट में डीएम से मिलने पहुंचे। अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह अपनी पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर अलीगढ़ आए हुए हैं। उन्होंने एक दिसंबर को सुबह अपनी मां और दो भाइयों के साथ एसएसपी नीरज जादौन से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत में कहा कि उनकी संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद जलालपुर हवेली पर मीडिया को बताया था कि पिता कैप्टन बलदेव सिंह सेना में सेवाएं देने के साथ-साथ अलीगढ़ शहर के विधायक भी रहे हैं। वह जब छुट्टी में घर आते थे तो खुद ट्रैक्टर चलाकर खेती किया करते थे। पिता की विरासत को वह किसी भी साजिश का शिकार नहीं होने देंगे। इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी। ...