मैनपुरी, मई 17 -- एलाऊ। पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने पर महिला और उसके पति पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की और उसके पति का फावड़े से सिर फाड़ दिया। जिससे वे दोनों घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कादर निवासी रीता पत्नी रंजीत ने शुक्रवार को थाने जाकर पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 15 मई की शाम वह अपने स्वसुर से अपना हिस्सा मांग रही थी। तभी उसके देवर तथा परिवार के अन्य लोगों ने उसके और उसके पति पर हमला बोल दिया। फावड़े से उसके पति का सिर फाड़ दिया। जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटना की तहरीर पर सुरजीत पुत्र शिवबख्स, विजेंद्र पुत्र अमर सिंह, सामोद पुत्र विजेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट कर दंपति को घायल कर देने का मुकदमा...