बस्ती, अप्रैल 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी एक शराबी युवक अपने पिता की मृत्यु के बाद पैतृक भूमि को बेचने पर आमादा हो गया है। शराबी युवक से परेशान पत्नी ने एमडीएम धनघटा को प्रार्थनापत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी शालिनी पत्नी सूरज भारद्वाज ने बताया कि 15 मई 2022 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी सूरज भारद्वाज के साथ उसकी शादी हुई है। उसके पास एक बेटा भी है। उसके ससुर की मृत्यु के उपरान्त उसके पति सूरज भारद्वाज गलत संगत में फंस गए है और शराब पीना शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं पैतृक भूमि बेचने के लिए पति ने कुछ लोगों से नकदी भी ले लिए हैं और पैतृक भूमि बेचने पर उसके पति ...