गोरखपुर, नवम्बर 20 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 स्थित सघोरघाट गांव में बुधवार सुबह पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद मारपीट में बदल गया। इस घटना में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता विलासी देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके भसुर नगीना लंबे समय से पैतृक जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। बुधवार को जब उन्होंने अपने पति जुगानी के साथ मिलकर जमीन में हिस्सेदारी मांगी तो विवाद बढ़ गया। तहरीर के अनुसार सुबह करीब 10 बजे नगीना ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों मुन्ना, रीता और गीता के साथ मिलकर दंपति पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में विलासी देवी और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी लगते ह...