पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पूरनपुर, संवाददाता। आईलेट्स संचालक की मिलीभगत के चलते तीन लोगों ने लाखों रुपए लेकर एक युवक को इंग्लैंड का फर्जी वीजा पकड़ा दिया। वापस लौटे युवक ने रकम वापस मांगी। समझौते के बाद भी रकम नहीं दी गई। इस पर गलौज करते हुए मारपीट की गई। युवक ने सीओ को तहरीर दी है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर के जसपाल सिंह पुत्र वीर सिंह ने सीओ को दिए शिकायती पत्र में बताया कि क्षेत्र के एक आईलेट्स सेंटर के संचालक से विदेश जाने के लिए मुलाकात की। केंद्र संचालक ने गांव सकरिया के तीन एजेंटों से जसपाल की मुलाकात कराई। उन्होंने जसपाल से विदेश जाने के लिए 13 लाख रुपए की डिमांड की। जसपाल ने पैतृक जमीन गिरवी रखकर 13 लाख रुपए एजेंटों को दे दिए। 13 जनवरी 2023 को उन्होंने फर्जी स्टडी वीजा देकर जसवंत को इंग्लैंड भेज दिया। आरोप है उसके ...