देवरिया, जून 6 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के भाटपाररानी उपनगर के रहने वाले खान सर की नई नवेली दुल्हन (बेगम) भाटपाररानी स्थित अपने महल जैसे घर में जल्द ही आएंगी। उनके यहां आने की सूचना से भाटपाररानी उपनगर के लोग खासा उत्साहित हैं। हलांकि अभी यह सूचना भी नहीं आई है कि खान सर की नई नवेली बेगम कब आएंगी? परिवार के सदस्य भी कुछ भी कहने से अभी परहेज कर रहे हैं। भाटपाररानी कस्बा निवासी बशीर खान के तीन बेटों में खान सर के नाम से मशहूर पटना के कोचिंग शिक्षक फैजल खान सबसे बड़े हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भाटपाररानी से ही हुई है। कुछ वर्ष पूर्व इनका पूरा परिवार मदन मोहन मालवीय डिग्री कॉलेज के सामने पुराने मकान में निवास करता था। बाद में रानी पोखरा के पास दूसरे तीन मंजिला मकान में रहने लगा। इस मकान पर खान सर हमेशा आते जाते थे...