प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट के आरोपी की दिल्ली में हुई मौत हो गई थी। शव घर पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम से शव आने के बाद ननिहाल के लोग अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े थे। पुलिस के समझाने पर माने और सोमवार को युवक के पैतृक गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लालगंज के देल्हूपुर निवासी 24 वर्षीय धर्मेंद्र का साधू का पुरवा (केदौरा) में बड़ेलाल पटेल के घर में ननिहाल है। 23 अक्तूबर की शाम बड़ेलाल के परिवार से गांव के पन्नालाल सरोज से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के मामले में पन्नालाल सरोज ने बड़ेलाल, अर्जुन के साथ धर्मेंद्र समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एक महीने बाद शुक्रवार रात मारपीट के आरोपी धर्मेंद्र की दिल्ली में मौत हो गई। शनिवार को मृतक का शव उसके...