किशनगंज, मई 24 -- पौआखाली, एक संवाददाता। किशनगंज के आदित्य झा ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में 58वीं रैंक हासिल कर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में चयनित हुए हैं। आदित्य गुरुवार दोपहर बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों और नेताओं ने फूल-माला से उनका स्वागत किया। वही बागडोगरा एयरपोर्ट पर पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि धनपति सिंह, तुलसिया पंचायत के मुखिया जैद आलम, संजीव साह, संतोष झा, सोनू झा, आकाश सिन्हा, गोलू झा, राजेंदर झा, अश्विनी प्रसाद दास, प्रशांत दास, मानिक उरांव, गौरव चौधरी, विशाल दास स्वागत के लिए उपस्थित थे। जिसके बाद देर शाम नगर पंचायत पौआखाली पहुंचते ही ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। वही आदित्य देर शाम अपने पैतृक गांव खानाबाड़ी पहुंचे। वही आदित्य के पिता प्रो. विष्णुकांत झा, सुशीला हरि महाविद्यालय तुलसिया में प्रोफेसर हैं। म...