समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत समस्तीपुर जिले में मतदान हुआ। लोग सुबह से ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर लाइन में लगकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में बिहार सरकार के मंत्री एवं जदयू प्रत्याशी विजय कुमार चौधरी ने भी अपने पैतृक गांव स्थित उजियारपुर विधानसभा के केवटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 363 पर पहुंचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में हो रहे मतदान पर संतोष जताया। मंत्री चौधरी ने कहा कि हमने भी अपना मतदान कर दिया है और स्वाभाविक रूप से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया है। सुबह से ही महिलाओं की बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर उपस्थिति इस बात का सबूत है कि सरकार की नीतियों ने उन्हें जागरूक और सशक्त बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि ...