रांची, नवम्बर 24 -- रांची/नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नई दिल्ली के भारत मंडपम् में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) में लगे झारखंड पवेलियन में सोमवार को पैतकर और सोहराय कला और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले सरकारी प्रयासों ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की पहल पर पवेलियन में पारंपरिक पैतकर और सोहराय कला की विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। इससे पहले उद्योग सचिव सह स्थानिक आयुक्त अरवा राजकमल ने झारखंड पैवेलियन में लगे सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने इसकी सराहना की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पवेलियन में प्रदर्शित राज्य की समृद्ध लोक कलाएं विशेषकर पैतकर और सोहराय कला और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले सरकारी प्रयासों ने देश...