हरिद्वार, अप्रैल 26 -- हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 57 जगजीतपुर में रास्ते पर पैड़ी निर्माण को रोकने पर महिला के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता शुबलेश पत्नी मैनपाल ने बताया कि वह 23 अप्रैल को मायके गई थी। शाम को लौटने पर उसने देखा कि रास्ते पर पैड़ी बनाई जा रही थी। उसने उसे हटवा दिया,आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी कंवर व कुंता गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने लोहे की पट्टी व लाठी से शुबलेश की पिटाई की। सिर के बाल पकड़कर घर से बाहर घसीटा गया। बीच-बचाव करने आई ननंद प्रमिला से भी मारपीट की गई। शोर सुनकर पड़ोसियों ने दोनों को बचाया। थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...