गोरखपुर, फरवरी 25 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रामगढ़झील के किनारे पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक 02 लेन की रिंग रोड पहले ही बन कर तैयार हो चुकी है। अब रिंग रोड के एप्रोच बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर प्राधिकरण 15 मार्च तक एप्रोच का निर्माण पूरा कर लेगा। ताकि मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित कराया जा सके। दूसरी ओर मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक भी रिंग रोड पर मिट्टी का काम तकरीबन 2 किलोमीटर तक पूरा किया जा चुका है। इस साल सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक रिंग रोड को फरवरी तक पूरा करना था ताकि लोकार्पण कराया जा सके, लेकिन इस रिंग रोड पर पैडलेगंज के पास ढाली गई पुलिया को पकने में वक्त लगने के कारण एप्रोच मार्ग बनाने का काम लंबित हो गया। हालांकि अब जबकि पुलिया की ढलाई प...