गोरखपुर, फरवरी 13 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रामगढ़झील के किनारे पैडलेगंज से स्मार्टव्हील मोहद्दीपुर तक 2.66 किलोमीटर लम्बी फोर लेन सड़क में टू-लेन सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। इसी महीने मुख्यमंत्री के हाथों टू-लेन सड़क का गोरखपुर विकास प्राधिकरण लोकार्पण कराने की तैयारियां कर रहा है। इसी लोकार्पण समारोह में रामगढ़झील के निकट निर्माणाधीन बहु मंजिली इमारत गोरक्ष इन्क्लेव की चाबी भी उनके आवंटियों को सौंपी जाएगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का दावा है कि 15 फरवरी तक शेष पड़ा काम भी पूरा हो जाएगा। पैडलेगंज चौराहे से रामगढ़झील से स्मार्टव्हील तक 55.08 करोड़ रुपये से फोरलेन सड़क निर्माणाधीन है। वर्तमान में इस सड़क का झील के किनारे से 02 लेन में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जलनिगम नगरीय ने यहां सड़क के किनारे झील की तरह स्टील की रेलि...