गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को संयुक्त टीम ने पैडलेगंज से देवरिया बाईपास मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में गुमटियां तोड़ी गईं। साइन बोर्ड हटाए गए। कुछ गाड़ियां जब्त की गईं। इस दौरान 37 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा पांच मई से तीन जून तक शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने का अभियान मंगलवार को पैडलेगंज से देवरिया बाईपास मोड़ तक चलाया गया। हालांकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभियान ट्रांसपोर्ट नगर तक चलना था, लेकिन देर से शुरुआत होने की वजह से अंधेरा हो जाने के बाद जल्द ही खत्म हो गया। इस दौरान विभिन्न कार बाजार संचालकों के द...