गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रामगढ़ताल किनारे पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक रिंग रोड के औपचारिक शुभारंभ के लिए 15 दिन और इंतजार करना होगा। पैडलेगंज से स्मार्टीव्हील तक रिंग रोड के बीच अब सिर्फ तीन में से दो पुलिया के एप्रोच का ही निर्माण अब भी शेष है। हालांकि प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने 15 मार्च तक काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया था। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक पैडलेगंज पुलिस चौकी के पास स्थित दोनों पुलिया की ढलाई हो चुकी है। इसके पूरी तरह पकने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट व्हील से सहारा एस्टेट तक भी रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू है। मिट्टी की भराई की जा रही है। इस साल के आखिरी तक झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट व्हील से सहारा एस्टेट तक...