भागलपुर, नवम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शराबबंदी को लेकर सख्ती होने पर नशे के सौदागर ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी करने में लग गए हैं। ब्राउन शुगर के साथ कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पर वे पैडलर ही निकले। कम मात्रा में ब्राउन शुगर इधर से ले जाकर उधर बेचने वाले पैडलर तो पकड़े जा रहे पर बड़े माफिया हाथ नहीं आ रहे। यही वजह है कि तस्करी पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। माफिया दूसरे राज्यों से ब्राउन शुगर की खेप लेकर शहर आ रहे हैं और शहर के विभिन्न इलाके में डिलीवरी करा रहे पर वे बड़े माफिया पकड़ में नहीं आ रहे। नशीले पदार्थ की बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर काम नहीं करती। ब्राउन शुगर के ये पैडलर पकड़े गए पर माफिया पकड़ में नहीं आए केस एक 27 नवंबर को इशाकचक थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6.2...