गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- मोदीनगर। विशोखर रोड पर पैठ हटाने के विरोध में दुकानदारों ने मंगलवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि नगर पालिका परिषद साजिश के तहत पैठ हटवाना चाहती है। दुकानदारों ने जबरदस्ती करने पर अनिश्चिकालीन धरने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि विशोखर रोड पर 50 साल से पैठ लगाई जा रही। पैठ में 400 से अधिक दुकानदार सामान बेचते हैं। एक महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस में पैठ को सड़क के एक साइड लगाने की मांग की थी। शिकायत में आरोप है कि सड़क पर दोनों ओर दुकानें लगने से आवागमन में परेशानी होती है। नगर पालिका के कर्मचारी दुकानदारों को एक साइड में दुकानें लगाने की हिदायत देकर गए हैं। उनका कहना है कि सभासद पैठ को हटवाने की साजिश रच रहे हैं। पैठ हटने से दुकानदारों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ेगी। उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों को आश्व...