सहारनपुर, अप्रैल 30 -- देवबंद पालिका के नजूल की भूमि पर पिछले 60 सालो से भरे जा रहे पैठ बाजार को स्थगित करने के विरोध में पालिका सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। साथ ही एसडीएम से पैठ बाजार की व्यवस्था किए जाने की मांग की। सभासद सय्यद हारिस, ओसाफ सिद्दीकी और पूर्व सभासद तोफिक जग्गी सहित अन्य सभासदो ने नगर पालिका सभागार में एसडीएम को दिए ज्ञापन में साप्ताहिक पैठ बाजार बीते बुधवार को भी बंद करा दिया था। जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। इसलिए इनके परिवारों की दशा को देखते हुए पैठ की व्यवस्था कराई जाए। उधर, श्री बालाजी धाम सेवा समिति राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर की गरिमा को बनाए रखने के लिए बुधवार को मंदिर के सामने लगने वाले पैठ बाजार को समाप्त करा दिए जाने के कारण अब रामलीला ग्राउंड में ह...