सहारनपुर, जून 22 -- रामलीला ग्राउंड में साप्ताहिक पैठ बाजार को लेकर हाइकोर्ट के निर्णय पर प्रयागराज हाइकोर्ट में पालिका द्वारा तीन जुलाई को मजबूती के साथ रखा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए पालिका के अधिवक्ता ताबिश शेख ने बताया कि 17 जून को प्रयागराज हाइकोर्ट की पीठ ने पालिका प्रशासन को याचिकाकर्ता मोहम्मद अय्यूब एवं अन्य की शिकायत का निवारण कर अगली तिथि से पूर्व हलफनामा प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है। अधिवक्ता ताबिश शेख ने बताया कि पालिका के पक्ष से न्यायालय को तीन जुलाई से पूर्व अवगत करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...