गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गंदा नाला पर बाजार लगाने की मांग को लेकर पैठ दुकानदार मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। दुकानदारों का कहना है कि नई बस्ती के गोदामों में पैठ बाजार नहीं लगने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, ऐसे में उन्हें बाजार लगाने की अनुमति दी जाए। व्यापारियों के विरोध के चलते बीते दो रविवार से गंदा नाले पर पैठ बाजार नहीं लग पा रहा है। इससे सैकड़ों छोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मंगलवार को 50 से ज्यादा दुकानदार शादाब अहमद के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और संभव जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी। पैठ दुकानदारों का कहना है कि वह लंबे समय से गंदा नाला व नयी बस्ती क्षेत्र में दुकानों और गोदामों के भीतर ही अपना छोटा व्यापार कर रहे हैं। उनका दावा ह...