पौड़ी, मई 26 -- पैठाणी में हेलीपैड और यहां के प्रसिद्ध राहु मंदिर तक जाने वाले मार्ग सहित यहां पार्किंग निर्माण की संभवानाओं को लेकर डीएम पौड़ी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पैठाणी बाजार में पार्किंग स्थल को लेकर भी निरीक्षण किया। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत कर राहु मंदिर क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रस्तावित मार्ग और पार्किंग का निर्माण होने से श्रद्धालु आसानी से पार्किंग स्थल से सीधे मंदिर तक पैदल पहुंच सकते हैं। इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और स्थानीय स्तर पर व्यापार भी बढ़ेगा। डीएम ने संबंधित अफसरों को मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को विकसित...